रोटरी क्लब ऑफ़ व रोटरी ब्लड बैंक द्वारा आयोजित जोधपुर की रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थानों के सम्मान समारोह में लहू एक जिंदगी फाउंडेशन को सम्मान दिया गया ! जिसमें मुख्य अतिथि श्री विनीत जी माथुर माननीय न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय, उत्कर्ष के संस्थापक डॉ. निर्मल जी गहलोत व रोटरी ब्लड बैंक चेयरमैन विनोद जी भाटिया द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ |
सागर मेहला ने कहा कि " यह सम्मान किसी व्यक्ति विशेष का नहीं,बल्कि टीम लहू एक जिंदगी के समस्त रक्तदाताओं का है। "
लहू एक जिंदगी फाउंडेशन को यह सम्मान रक्तदान के माध्यम से लोगो का जीवन बचाने एवं रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु प्रदान किया गया है इस दौरान टीम के सह संस्थापक नेमी बिश्नोई भी मौजूद थे.
Congratulations 🎉
ReplyDelete