लहू एक जिंदगी फाउंडेशन के युवा रक्तदान के प्रति उत्साहित होकर रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की सेवा कर रहे हैं संस्था के संस्थापक सागर मेहला ने बताया कि शहर में आज mdm ब्लड बैंक में ओ नेगेटिव ब्लड उपलब्ध नहीं था जिस कारण मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में जाम्बा निवासी मरीज के खुन की कमी होने के कारण परिजनों ने टीम लहू एक जिंदगी से सम्पर्क किया जिससे टीम के सह संस्थापक नेमी बिश्नोई रक्तदान के लिए आगे आए नेमी बिश्नोई आज से पहले तीन बार आपातकालीन स्थिति में रेयर ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव का दान करके तीन जनों की जान बचाने में सहायक बन चुकें है इस दौरान टीम के राजेंद्र व राकेश ईशरवाल मौजूद रहे परिजनों व ब्लड बैंक स्टाफ ने रक्तदाता का आभार प्रकट किया
#Blooddonation
Great work
ReplyDelete