निजी हॉस्पिटल में मरीज पिछले कई दिनों से भर्ती हैं आज उनके प्लेटलेट्स कम हो गई तो परिजनों ने टीम लहू-एक जिंदगी के कॉ फाउंडर नेमी बिश्नोई से सम्पर्क करने पर संगठन के पीलवा निवासी पंकज सियाक जो SDP डोनेट के लिए आगे आए और आज संजोग से उनका जन्मदिन भी है। मरीज के परिजनों ने टीम ने लहू-एक जिंदगी के फाउंडर सागर मेहला का आभार व्यक्त किया व सामाजिक सरोकार में अलग पहचान छोड़ने वाली टीम लहू-एक जिंदगी के रक्तवीर साथी पिछले, काफी समय से रक्तदान के क्षेत्र में जरूरत मंदो के लिए रक्तदान कि व्यवस्था करके जान बचा रहे हैं इस मौके पर रक्तदाता का हौसला अफजाई करने के लिए संगठन के सदस्य राकेश सियाक व अम्बिका ब्लड बैंक के मनिष गिरी मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
✌️
ReplyDelete🙏
ReplyDelete🤣
ReplyDeleteBest website
ReplyDelete