टीम लहू एक जिंदगी के रक्तवीर रक्तदान करते हुए |
जोधपुर में थैलेसीमिया पीडि़तों को हर माह चाहिए तीन सौ यूनिट रक्त ,थैलेसीमिया रक्त का एक गंभीर रोग है। जिसमें पीडि़त बच्चे के शरीर में दूषित खून बनता है। अधिकत्तर बच्चों के माह में एक से दो बाद रक्त चढ़ाने की आवश्यकता रहती है। ये मरीज ताउम्र खून चढ़ाने पर निर्भर रहते हैं। कल दोपहर रोटरी ब्लड बैंक में थैलेसीमिया पीडि़तों के लिए आपातकालीन में ब्लड की आवश्यकता पड़ी तो ब्लड बैंक द्वारा लहू एक जिंदगी फाउंडेशन के संस्थापक सागर मेहला से सम्पर्क किया जिससे टीम के सदस्य महेन्द्र सिंह व सुभाष सियाक रक्तदान के लिए आगे आए भीषण गर्मी में रक्तदाता रोटरी ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया इस दौरान रक्तदाताओं का हौंसला अफजाई के लिए टीम के सह संस्थापक नेमी बिश्नोई व राकेश सियाक मौजूद थे ब्लड बैंक स्टाफ ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
0 comments:
Post a Comment