रक्तदान शिविर को लेकर दिया एकता का परिचय
पोस्टर का विमोचन
टीम लहू एक जिंदगी की ओर से बीकानेर में मुकेश डारा के जन्मदिन के अवसर पर 5 अगस्त को रक्तदान शिविर को लेकर मंगलवार को पोस्टर विमोचन किया गया। टीम लहू एक जिंदगी के संस्थापक सागर मेहला ने बताया कि जाम्भाणी साहित्य अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शिविर को सफल बनाने का आह्वान किया। मुकेश डारा ने कहा 5 अगस्त को पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित होगा। इस दौरान सुभाष बिश्नोई, संदीप धायल, नेमीचन्द कुकणा, रमेश माणकासर, विकास & श्रवण नगरासर, जितेन्द्र, धनसुख ,राजू जाणी, संतोष जाणी, श्याम जाणी, सांगसिंह भाटई व रक्तवीर साथी उपस्थित रहे
0 comments:
Post a Comment